शुक्रवार, 3 जुलाई 2009
बचपन
मेरा जन्म २१ मई १९६९ को देहरादून में हुआ जन्म भी चलती टैक्सी में हुआ। बचपन मेरा बड़े लाड प्यार से बीता। सभी परिवार के लोग मुझे बहुत प्यार करते थे। मेरे पापा कहतें है किमैं बचपन से ही बड़ी सुंदर और साहसी थी। मैं कभी भी किसी भी स्तिथी में डरती या घबराती नहीं thee
गुरुवार, 2 जुलाई 2009
दो शब्द
हाँ मैं वहीँ अंशु सक्सेना हूँ जिसपर २४ अगस्त १९८७ को तेजाब डालकर आधा चेहरा नष्ट कर दिया गया था। काफी इलाज के बाद अब मैं कुछ ठीक हूँ। मेरी शादी १९९६ में एक वायू सैनिक से हुई। अभी ये २० साल सर्विस के बाद अवकाश ले लिया है। और अब एस बी आई में कार्यारत हैं। मेरा एक बेटा भी है, कंप्यूटर में इतना माहिर की मुझे सिखा दे, पढ़ाई में भी अच्छा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)